अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के पहलवान पारस मोहम्मद का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के लिए हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एमए इतिहास के छात्र पारस मोहम्मद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 7 से 12 अक्टूबर के बीच कजाकिस्तान में अयोजित किए जा रहे विश्व खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. पारस मोहम्मद के चयन से उनके परिवार और एएमयू के छात्रों में खुशी है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा हासिल करते हैं. इसमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो खेलकूद में हिस्सा लेकर एएमयू और भारत का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहते हैं. ऐसे ही एमए इतिहास के छात्र पारस मोहम्मद राष्ट्रीय स्तर का पहलवान हैं, जिस का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित विश्व खेल में हो गया है.
हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में पारस ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 71 किलोग्राम में ग्रेपलिंग के दोनों वर्गों में दो सिल्वर मेडल जीते. इससे पहले भी 2022 में पारस राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके हैं.
इसके साथ ही ग्रेपलिंग में 71 किलोग्राम भार वर्ग के दोनों वर्ग में राष्ट्रीय विजेता बनने पर पारस का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित किए जा रहे विश्व खेल 7 से 12 अक्टूबर कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले खेलों के लिए हो गया है.