उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के पहलवान पारस मोहम्मद का यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के लिए हुआ चयन, कजाकिस्तान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - Aligarh Wrestler Paras Mohammad - ALIGARH WRESTLER PARAS MOHAMMAD

हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में पारस ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 71 किलोग्राम में ग्रेपलिंग के दोनों वर्गों में दो सिल्वर मेडल जीते. इससे पहले भी 2022 में पारस राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके हैं.

Etv Bharat
पहलवान पारस मोहम्मद. (Photo Credit; By Paras)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 4:47 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के पहलवान पारस मोहम्मद का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के लिए हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एमए इतिहास के छात्र पारस मोहम्मद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 7 से 12 अक्टूबर के बीच कजाकिस्तान में अयोजित किए जा रहे विश्व खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. पारस मोहम्मद के चयन से उनके परिवार और एएमयू के छात्रों में खुशी है.

विश्व खेल के लिए चयन होने के बारे में बताते पहलवान पारस मोहम्मद. (Video Credit; ETV Bharat)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा हासिल करते हैं. इसमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो खेलकूद में हिस्सा लेकर एएमयू और भारत का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहते हैं. ऐसे ही एमए इतिहास के छात्र पारस मोहम्मद राष्ट्रीय स्तर का पहलवान हैं, जिस का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित विश्व खेल में हो गया है.

हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में पारस ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 71 किलोग्राम में ग्रेपलिंग के दोनों वर्गों में दो सिल्वर मेडल जीते. इससे पहले भी 2022 में पारस राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके हैं.

इसके साथ ही ग्रेपलिंग में 71 किलोग्राम भार वर्ग के दोनों वर्ग में राष्ट्रीय विजेता बनने पर पारस का चयन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित किए जा रहे विश्व खेल 7 से 12 अक्टूबर कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले खेलों के लिए हो गया है.

पारस ने ईटीवी भारत को बताया कि मैं अलीगढ़ के गांव का रहने वाला हूं. मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं. मिट्टी से उठकर अब मुझे अपने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट करने का मौका मिला है. इसका मुझे गर्व है और मुझे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि मैं कजाकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल में भी भारत के लिए मेडल जीतूंगा जिसके बाद ओलंपिक के लिए तैयारी करूंगा.

पारस ने बताया कि मुझे बचपन से ही पहलवानी करने का शौक था. मैं रोजाना सुबह 3 घंटे और शाम में 3 घंटे प्रयास करता हूं. हालांकि शिक्षा के साथ खेलकूद के लिए प्रयास करना मुश्किल होता है. आजकल के नौजवान ग्लैमर वाले खेलकूद को पसंद करते हैं. क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन को खेलना पसंद करते हैं क्योंकि, उसमें प्रयास कम करना पड़ता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारस का चयन होने पर पारस के मित्रों ने भी खुशी जाहिर की है. कहा कि हमें पारस पर पूरा भरोसा है कि वह भारत के लिए मेडल जीत कर लाएगा और एक दिन ओलंपिक में भी भारत का झंडा लहराएगा.

ये भी पढ़ेंःताजनगरी में बसने का सुनहरा मौका, प्राइम लोकेशन पर मिल रहे फ्लैट्स और प्लॉट्स, जानें प्राइस

ABOUT THE AUTHOR

...view details