उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव में हाईटेंशन लाइन का झटका ! अलीगढ़ चमन नगरिया लोगों ने दी बहिष्कार की चेतावनी - VOTING BOYCOTT IN ALIGARH

Voting Boycott in Aligarh : ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के न हटने तक सांसदों-विधायकों को गांव में न आने की चेतावनी भी दी.

प्रदर्शन करते चमन नगरिया गांव के लोग.
प्रदर्शन करते चमन नगरिया गांव के लोग. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 8:00 PM IST

अलीगढ़ :खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने मतदान न करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से दो हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. इन लाइनों की चपेट में आकर कई लोगों की जान चुकी है, कई लोगों के अंग भंग हो चुके हैं और गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि कुछ करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गांव के लोगों ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है.

उपचुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

अर्जुन सिंह समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि चमन नगरिया गांव के ऊपर से बिजली की दो हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. इनकी चपेट में आकर 10 वर्षीय बच्चे का एक हाथ और एक पैर कट चुका है, एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोग करंट से झुलस चुके हैं. हम लोग कई साल से हाईटेंशन लाइनों को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. ऐसे में गांव के लोगों ने हाईटेंशन लाइन नहीं हटने तक उपचुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है.


हाईटेंशन लाइन की वजह से हाथ और पैर गवां चुके मासूम शौर्य के पिता मनोज कुमार ने बताया कि घटना करीब एक साल पहले हुई थी. बेटा मकान की छत पर खेल रहा था. इसी दौरान आंधी की वजह से मकान के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के झूलते तार की चपेट में आ गया था. करंट से शौर्य गंभीर रूप से झुलस गया था. उसे आननफानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसका एक हाथ और पैर ऑपरेशन कर जान बचाई.






यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव; बसपा ने अलीगढ़ की खैर सीट से भी उतारा उम्मीदवार, जानिए कौन हैं?

यह भी पढ़ें : खैर विधानसभा सीट उपचुनाव; दादा और पिता के बाद तीसरी पीढ़ी के सुरेन्द्र दिलेर भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details