अलीगढ़: जिले में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में भाजपा नेता व पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर पार्षदों में जबरदस्त आक्रोश है. भाजपा पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है. भाजपा पार्षद ने भी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं, पार्षद को जेल भेजने से महापौर प्रशांत सिंघल भी नाराज हैं. मंगलवार को महापौर प्रशांत सिंघल के आवास पर भाजपा पार्षदों ने एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
थाना बन्ना देवी दारोगा द्वारा थाने दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शहंशाह तिराहे पर लगी पुलिस फोर्स के साथ मारपीट, गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़े के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इससे संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ. इस वीडियो में भाजपा नेता राकेश सहाय, नितिन काजल, राजकुमार, पवन और 20-25 अज्ञात लोग पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज मारपीट करते नजर आ रहे हैं. भाजपा नेताओं ने पुलिस को गालियां भी दी थीं. इस घटना में पुलिस ने राकेश सहाय सहित नितिन को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
पार्षद राजकुमार ने बताया कि वह रविवार रात को नुमाइश देखने गए थे. वहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिसवालों से विवाद हुआ था. इस दौरान पुलिस वालों ने गाली-गलौज और पिटाई की. राजकुमार ने कहा कि मैं न्याय की मांग कर रहा हूं. राजकुमार ने बताया कि पुलिस पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजकुमार ने कहा कि भाजपा नेता राकेश सहाय हमें बचाने के लिए आए थे, हालांकि राजकुमार के साथ जो मारपीट हुई. उसका वीडियो नहीं आया. लेकिन, पुलिस के साथ गाली-गलौज का वीडियो सामने आया है.