उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से पिता के सीने में मारी गोली, हत्या के बाद गांव से भागा

Aligarh Murder : पति-पत्नी के विवाद में पिता ने किया था बीच-बचाव. खेत में कहासुनी के बाद वारदात.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

अलीगढ़ : लोधा इलाके में रिटायर्ड फौजी बेटे ने कहासुनी के बाद लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद बंदूक लहराता हुआ गांव से फरार हो गया. वारदात की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं.

बेटे ने पिता की हत्या कर दी. (Video Credit; ETV Bharat)

लोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहौसरा गांव में बनी सिंह (72) रहते थे. उनका बेटा किशनपाल आर्मी से रिटायर हो चुका है. वह गांव में ही रहता है. शनिवार को उसका पत्नी प्रीति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वह पत्नी से मारपीट कर रहा था. इस पर पिता और भाई किशनपाल को समझाने लगे. शाम को खेत पर भी किशनपाल और बनी सिंह में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद पिता घर चले आए. पीछे से किशनपाल भी घर पहुंच गया.

परिजनों के अनुसार किशनपाल पिता को गाली दे रहा था. पिता ने इसका विरोध किया तो लाइसेंसी बंदूक से उनके सीने में गोली मार दी. इससे बनी सिंह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े. घटना की जानकारी पर लोधा पुलिस तत्काल गांव पहुंची. बनी सिंह को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात के बाद आरोपी बंदूक समेत फरार हो गया. कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें धमका दिया.

सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयासरत है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :अगवा सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या, पुलिस की नाकामियों पर फूटा लोगों का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details