अयोध्या: अयोध्या में इस वर्ष होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. रामनगरी एक नया कीर्तिमान गढ़ने को तैयार में है. इसमें एक रंग की पोशाक में 1100 अर्चक सवा किलोमीटर के दायरे में सरयू नदी के तट पर खड़े होकर महाआरती करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग में अयोध्या के प्रमुख संत-महंत और अन्य वरिष्ठ जनों की सूची तैयार की गई है.
पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जहां मुख्य आर्थिक स्थल नया घाट से लक्षमण घाट की तरफ 10 से 11 स्टेप बनाए जाएंगे, जिसमें 1100 संत-महात्मा और प्रतिष्ठित लोगों द्वारा आरती कराई जाएगी. इसका एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिनके नाम भी लगभग फाइनल हो चुके हैं.
बताया कि सूची को जिला प्रशासन द्वारा यहां के प्रमुख संत-महंतों के सहयोग से तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुछ विद्यालय और समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल किया गया है. वहीं बताया कि आरती करने वाले व्यक्तियों का एक निर्धारित वेश होगा. इस पर अभी मंथन किया जा रहा है. हालांकि पीले रंग और भगवा रंग में वेश धारण कराए जाने का विचार किया जा रहा है.
बताया कि सरयू तट पर होने वाली महाआरती 2 दिन पहले 28 और 29 अक्टूबर को रिहर्सल के रूप में आयोजित की जाएगी, इसमें भी समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए इसको कराया जाएगा. 30 अक्टूबर को निर्धारित लोगों द्वारा महा आरती का भव्य आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तैयार होगा.
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता माधवी लता ने किये भगवान राम के दर्शन, कहा- रामलला ने हम पर बड़ी दया की