अलीगढ़ :शहर की अरीबा खान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं. 24 की उम्र में ही वह 35 मेडल जीत चुकी हैं. अब उनका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है. गणतंत्र दिवस पर राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान किया. स्मृति चिन्ह और शास्त्री पत्र के साथ 3 लाख 11 हजार रुपये का चेक भी सौंपा. ईटीवी भारत ने अरीबा खान से उनकी सफलता का राज जाना. शूटर ने अपनी आगामी रणनीतियों के बारे में जानकारी दी. पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट...
अरीबा खान ने बताया कि राजभवन में जाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसा लगा जैसे अब तक की 10 साल की मेहनत का फल मिल गया. मेरे पहले कोच मेरे पिताजी हैं. अब भी वही हैं. मेरे पिता राष्ट्रीय जबकि मेरा भाई भी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं. 11 साल की उम्र से अलीगढ़ में ही अपने निशानीबाजी का सफर शुरू किया. मैं पिता और भाई के साथ शूटिंग रेंज में खेलने जाती थी.
निशानेबाजी करना काफी रोमांचक :निशानेबाज ने बताया कि अब तक वह 21 अंतरराष्ट्रीय जबकि 9 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. वह 12 बोर की गन का इस्तेमाल करती हैं. अरीबा ने बताया कि निशानेबाजी करना काफी रोमांचक होता है. एक बार इसमें आने के बाद इससे दूर जाने का मन ही नहीं करता है.
अरीबा ने बताया कि मेरे परिवार वाले मुझे बहुत सहयोग करते हैं. मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि कोई ऐसा भी खेल है जिसमें सिर्फ लड़के ही खेल सकते हैं. मेरे दादा हमेशा कहा करते थे कि हर लड़के-लड़की को स्विमिंग, ड्राइविंग, हॉर्स राइडिंग और शूटिंग सीखना चाहिए. लड़कियों को डरना नहीं चाहिए. मेरे घर का माहौल बहुत अच्छा है. घर वालों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है.
बेटियों को बाहर भेजने से डरें नहीं :निशानेबाज ने बताया कि कुछ ऐसे भी घर हैं जहां लड़कियों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता है. ऐसे परिवारों को डर लगता है, लेकिन इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है. लड़कियां जितना घर से बाहर निकलेंगी, उतनी ही आगे बढ़ेंगी. मैं रोजाना तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती हूं. हालांकि यह गेम बहुत महंगा है. इसका ज्यादातर सामान बाहर से इंपोर्ट करवाना पड़ता है.