अलीगढ़ :अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव के दौरान अलीगढ़ के अवर लेडी ऑफ फातिमा की 8वीं कक्षा की छात्रा अलीशा ज़ैनब द्वारा संकलित पुस्तक 'परीक्षा पे चर्चा' का लोकार्पण किया. अलीशा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा सुनने के बाद किताब लिखने का मन बनाया था. इसके बाद अलीशा ने प्रधानमंत्री के सारे कार्यक्रमों को किताब की शक्ल दे दी.
इस मौके पर अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने अलीशा की प्रशंसा में कहा कि "इतने युवा छात्र को यह पहल करते देखना उल्लेखनीय है. अलीशा का काम सीखने और दृढ़ता की सच्ची भावना को दर्शाता है. एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने बधाई सन्देश में कहा कि "इस कम उम्र में यह एक सराहनीय उपलब्धि है. अलीशा का यह प्रयास उन शैक्षिक मूल्यों का प्रतीक है जिन्हें उन्होंने आत्मसात किया है. यह सशक्त बालिका का उदाहरण है. अलीशा जैनब के पिता प्रोफेसर जसीम मोहम्मद ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों और युवाओं के साथ गहरे संबंध और उनके विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उनकी बहुमूल्य सलाह का संकलन छात्रों को अवश्य प्रेरणा देगा.