उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लेवल शूटर तैयार करेगा अलीगढ़ का यह शूटिंग रेंज, संचालन शुरू, जानिए कितनी है फीस, और क्या हैं सुविधाएं

ALIGARH SHOOTING RANGE : चंदौखा शूटिंग रेंज सोमवार से खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध. खेल को बढ़ावा देने लिए प्रशासन ने उठाया कदम.

शूटिंग रेंज से खिलाड़ियों को मिलेगी  काफी सहूलियत.
शूटिंग रेंज से खिलाड़ियों को मिलेगी काफी सहूलियत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

अलीगढ़ : खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए राहतभरी खबर है. अलीगढ़ के जवां के गांव चंदौखा में शूटिंग रेंज की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. इसमें निशानेबाज प्रैक्टिस कर देश के लिए मेडल जीतने में अपना योगदान दे सकेंगे. यह आधुनिक शूटिंग रेंज जिले में शूटिंग खेल को एक नई दिशा देने के लिए बनाई गई है. इस रेंज का संचालन सख्त नियमों और शर्तों के साथ किया जाएगा. इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी.

प्रैक्टिस के लिए 600 रुपये प्रतिदिन देना होगा शुल्क :जिलाधिकारी विशाख जी की पहल पर तैयार की गई यह शूटिंग रेंज प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दोपहर 1:30 बजे से 2:00 बजे तक का समय लंच के लिए निर्धारित किया गया है. खिलाड़ियों के लिए सुविधा शुल्क प्रतिदिन 600 रुपये, मासिक 5000 रुपये और वार्षिक 30,000 रुपये तय किया गया है. विशेष प्रतियोगिताओं के लिए रेंज आरक्षित करने का विकल्प भी उपलब्ध है. एक दिन के लिए रेंज बुकिंग का शुल्क 5,000 रुपये और प्रत्येक प्रतिभागी से 600 रुपये लिया जाएगा.

शूटिंग रेंज में कई नियमों का पालन जरूरी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

सुरक्षा और अनुशासन के सख्त नियम :अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा ने बताया कि शूटिंग रेंज में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं. खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की ओर से दिया गया निर्धारित खेल किट पहनना अनिवार्य है. नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी का पंजीकरण बिना सूचना के रद्द कर दिया जाएगा. अभ्यास के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या दुर्घटना के लिए खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा. सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

खिलाड़ियों को खुद करनी होगी शस्त्रों की व्यवस्था :शूटिंग प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को शस्त्र, कारतूस, और टारगेट स्वयं लाने होंगे. रेंज पर इन सामग्रियों को संग्रहीत करने की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम 300 क्लेबर्ड या 10 टारगेट ट्रेन्च में ला सकता है. राइफल और पिस्टल अभ्यास के लिए प्रति टारगेट अधिकतम 20 शॉट चलाने की अनुमति है. प्रशिक्षकों द्वारा समय और अभ्यास सत्रों का निर्धारण किया जाएगा. शूटिंग रेंज सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहेगी. हालांकि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष अनुमति के तहत अवकाश के दिनों में भी अभ्यास करने की सुविधा दी जा सकती है.

नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई :शूटिंग रेंज में किसी भी प्रकार का नशा या प्रतिबंधित औषधियों का सेवन सख्त वर्जित है. ऐसा करते पाए जाने पर खिलाड़ी की सदस्यता तुरंत समाप्त कर दी जाएगी. एक वर्ष तक प्रशिक्षण या अभ्यास से अनुपस्थित रहने पर सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी. जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने कहा कि चंदौखा शूटिंग रेंज अलीगढ़ जिले में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह रेंज न केवल स्थानीय खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी तैयार करेगी. चंदौखा शूटिंग रेंज अपने आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षकों की टीम के साथ नवोदित और अनुभवी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. इस पहल से अलीगढ़ जिले में शूटिंग खेल के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी, और भविष्य में यह रेंज जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें :चक दे इंडिया: क्या यूपी हॉकी टीम का सितारा बन पाएंगी ये 16 बेटियां, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details