नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से तेज धूप देखी जा रही है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है. बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बुधवार शाम और रात में बारिश होने का आसार जताया गया है. इससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जो कि 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह ज्यादातर जगहों पर हल्का कोहरा देखा जा सकता है. वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. वहीं कोहरे के चलते कई ट्रेन और फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली में हवा 'खराब': केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 135, गुरुग्राम में 198, गाजियाबाद में 120, ग्रेटर नोएडा में 134 और नोएडा में 115 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो सिरी फोर्ट में 308, रोहिणी में 301, मुंडका में 323, आईटीओ में 313, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 312 दर्ज किया गया.