हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मानसून की मनमानी, घरों में घुसा पानी, भारी बारिश की चेतावनी - Haryana weather Report - HARYANA WEATHER REPORT

Alert of heavy rain in cities of Haryana : हरियाणा में मूसलाधार मुसीबत जारी है. हरियाणा के कई शहरों में भारी बारिश हुई है और घरों में पानी घुस गया है. वहीं मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत हरियाणा के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Waterlogging on roads after heavy rains in Ambala Haryana IMD Haryana Weather Update
हरियाणा में मानसून की मनमानी, घरों में घुसा पानी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 9:13 PM IST

अंबाला में भारी बारिश के बाद घरों में घुसा पानी (Etv Bharat)

चंडीगढ़/अंबाला : हरियाणा के कई शहरों में मानसून मुसीबत बनकर टूट पड़ा है. कई शहरों में जहां भारी बारिश के चलते जलभराव हुआ है, वहीं हरियाणा के कई शहरों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

अंबाला में घरों में घुस गया पानी :हरियाणा में मूसलाधार मुसीबत देखने को मिल रही है. भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन जल भराव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला की बात करें तो बारिश के चलते शहर की सड़कें और गालियां दरिया बन गई है. जिधर भी नजर दौड़ाओ, पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है और घरों में रखा सामान भी खराब हो गया है. कस्तूरबा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड के साथ साथ अंबाला कैंट की कई कॉलोनियों में कईं-कईं फीट तक पानी भर गया. महिलाओं ने कहा कि जहां लोग बारिश का मजा लेते हैं, लेकिन उनके लिए मानसून किसी मुसीबत से कम नहीं है.

भारी बारिश की चेतावनी :मौसम विभाग ने इस बीच अपनी भविष्यवाणी से लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा दी है.चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल,फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट :वहीं पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश की चेतावनी (Etv Bharat)
भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)
मौसम विभाग की चेतावनी (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details