नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है, गुरुवार सुबह का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह दर्ज किया जा सकता है. दोपहर के बाद आंशिक रूप से बादल दिखाई देने की भी संभावना है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 11 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा 12 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने एक मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तहत बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके बाद दो मार्च को आंधी और बारिश होने के आसार हैं, इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
उधर केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 135 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 141, गुरुग्राम में 140, गाजियाबाद में 102, ग्रेटर नोएडा में 132 और नोएडा में एक्यूआई 114 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 220, शादीपुर में 114, डीटीयू में 127, आईटीओ में 117, मंदिर मार्ग 113, आरके पुरम 138, पंजाबी बाग में 121, आया नगर में 114, नॉर्थ कैंपस डीयू में 134, मथुरा मार्ग में 111, आईजीआई एयरपोर्ट में 152, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 107, नेहरू नगर में 152 और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 168 रहा.