राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में अभी और सितम ढाएगी गर्मी, आज से तीव्र हीट वेव का अलर्ट - Heat wave in Rajasthan - HEAT WAVE IN RAJASTHAN

Rajasthan Heat Wave Alert, राजस्थान और आसपास के हिस्से पर अंतिम साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक इजाफा होगा. फिलहाल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 47 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

अभी और सितम ढाएगी गर्मी
अभी और सितम ढाएगी गर्मी (ETV Bharat GFX Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:24 PM IST

Updated : May 22, 2024, 6:54 AM IST

अभी और सितम ढाएगी गर्मी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में बीते 5 दिनों से हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के सभी भागों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. कई जगह अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगले 48 घंटे भीषण लू स्थिति बनी रहेगी. जोधपुर संभाग और बीकानेर संभाग के अलावा शेखावाटी, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में ज्यादातर स्थानों पर हीट वेव और ज्यादा असर दिखाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में भी तीन से पांच डिग्री का इजाफा होगा. इसका अर्थ यह है कि रात में भी अब लू का असर नजर आएगा. 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज होने और कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (Warm Night) दर्ज होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इन परिस्थितियों को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान समेत कुछ इलाक़ों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान में भी इन भीषण गर्म हवाओं का असर नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में लू के थपेड़ों के बीच चिकित्सा विभाग का अलर्ट, भीषण गर्मी में इस तरह रखें अपना ख्याल - Heat Wave In Rajasthan

तापमान में और होगा इजाफा : राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई भागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज किया गया है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों के साथ ही पड़ोसी राज्य पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 21 मई, 2024 को उष्ण लहर से लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य में आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) चलने की संभावना है.

Last Updated : May 22, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details