जयपुर. राजस्थान में बीते 5 दिनों से हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के सभी भागों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. कई जगह अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगले 48 घंटे भीषण लू स्थिति बनी रहेगी. जोधपुर संभाग और बीकानेर संभाग के अलावा शेखावाटी, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में ज्यादातर स्थानों पर हीट वेव और ज्यादा असर दिखाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में भी तीन से पांच डिग्री का इजाफा होगा. इसका अर्थ यह है कि रात में भी अब लू का असर नजर आएगा. 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज होने और कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (Warm Night) दर्ज होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इन परिस्थितियों को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान समेत कुछ इलाक़ों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान में भी इन भीषण गर्म हवाओं का असर नजर आएगा.