देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के आठ जिलों में रविवार यानि आज भी बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि देहरादून समेत तमाम जिलों में देर रात से ही बारिश का सिलसिला बना हुआ है. प्रदेश में पिछले करीब 48 घंटे से कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी इसी तरह बारिश के बदस्तूर जारी रहने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में मौसम के करवट लेने के बाद पिछले करीब 48 घंटे से राज्य भर के तमाम जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रविवार को भी मौसम का रुख उत्तराखंड के लिए कुछ इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हालांकि देर रात से ही प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में भी बारिश देर रात से ही जारी है और रविवार सुबह को भी तेज बारिश देखने को मिली है.मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.