बस्तर:बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है. बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल होने की समस्या होती है. इसे ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग की ओर से बारिश से पहले मेंटनेंस काम के साथ ही पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम किया जा रहा है. इसके तहत 20 जून से 12 जुलाई तक शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल की जा रही है.
मानसून से पहले मेंटनेंस काम शुरू:हालांकि अलग-अलग इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई शासकीय कार्यालयों में काम बंद हो जा रहा है. इससे बस्तर जिलेवासियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. हालांकि विद्युत विभाग की ओर से किए जाने वाले मेंटेनेंस कार्य के बाद भी कम हवाओं और बारिशों के समय में बिजली गुल हो जाती है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मानसून के समय सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है. सप्ताह भर तक ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रहती है.यही कारण है कि अभी भी मेंटनेंस का काम किया जा रहा है.