मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर चंबल-अंचल में चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी - Chandipura Virus In Gwalior - CHANDIPURA VIRUS IN GWALIOR

चांदीपुरा वायरस को लेकर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट और एडवाइजरी जारी की है. चंबल-अंचल में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है. इसकी वजह यह अंचल राजस्थान से सटा हुआ है.

CHANDIPURA VIRUS IN GWALIOR
ग्वालियर चंबल-अंचल में चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 5:52 PM IST

ग्वालियर: राजस्थान में तेजी से फैल रहे चांदीपुरा वायरस को लेकर ग्वालियर चंबल-अंचल में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी और गुना सहित कई इलाके राजस्थान से सटे हुए हैं. इसलिए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ये वायरस चांदीपुरा इलाके से फैलना शुरू हुआ है. फिलहाल इसे कोई और नाम न देते हुए चांदीपुरा वायरस का नाम दिया गया है.

चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट जारी

ग्वालियर चंबल-अंचल में चांदीपुरा वायरस को लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. ग्वालियर चंबल राजस्थान के धौलपुर जिले से ग्वालियर और मुरैना सटे हुए हैं. काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही अपने व्यक्तिगत कामों को लेकर ग्वालियर और मुरैना आते हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए इस वायरस को लेकर अलर्ट और एडवाइजरी जारी की गई है. उल्लेखनीय है कि देश के अलग-अलग राज्यों में ये वायरस तेजी से पांव पसार रहा है.

ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी की जारी (ETV Bharat)

स्वास्थ्य संचालक ने जारी की एडवाइजरी

चांदीपुरा वायरस कोई सामान्य वायरस नहीं है, यह 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ज्यादा अटैक कर रहा है. जिसके जरिए शुरुआती दौर में हल्का बुखार आता है. लोग इसे सामान्य लेते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह शरीर को जकड़ लेता है और दिमाग में फैल जाता है. जिसके चलते मरीज की मौत तक हो जाती है. यही वजह है कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ पीके शर्मा ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है.

यहां पढ़ें...

चांदीपुरा वायरस मध्य प्रदेश पहुंचा, गुजरात में 30 बच्चों को दे चुका मौत, लक्षण और बचाव जानें

ऐसा बुखार जो दिमाग को बना रहा अंधा-बहरा, 'वेस्ट नाइल वायरस' से मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

साथ ही सभी अस्पतालों को इस बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों के आसपास गंदगी को नहीं पनपने दें और स्कूल जाने वाले बच्चों और रोजमर्रा के काम पर जाने से पहले लोग फुल आस्तीन के कपड़े जरूर पहनें.

Last Updated : Aug 12, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details