सरगुजा : अंबिकापुर में कारोबारी के बेटे अक्षत अग्रवाल की हत्या और फिर आरोपी के कबूलनामे ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. हत्याकांड के बाद आरोपी ने जो बयान पुलिस के सामने दिया,उस पर किसी को यकीन नहीं है. परिजनों ने भी पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की थी.
सरगुजा पुलिस को कोर्ट से मिली अनुमति : सरगुजा पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर न्यायालय से ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ की अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने दोनों ही जांच के लिए आदेश दे दिए हैं. अब आरोपी सच बोल रहा है या झूठ इस बात का खुलासा ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट से होगा.
''गांधीनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था वो काफी संवेदनशील है. उसमें अन्य साक्ष्य संकलन और तथ्यों को पता करने के लिये आरोपी का ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए गांधीनगर गुजरात से माननीय न्यायालय से अनुमति ली गई है. जिसका आने वाले समय में ब्रेन मैपिंग पॉलीग्राफ नार्को टेस्ट किया जाएगा.'' - अमोलक सिंह ढिल्लो,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक