उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के घर आज जाएंगे अखिलेश यादव, कब्र पर फूल भी चढ़ाएंगे - mukhtar ansari death - MUKHTAR ANSARI DEATH

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे. वह मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल भी चढ़ाने जाएंगे.

mukhtar ansari death
mukhtar ansari death

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:45 AM IST

एसपी ने दी यह जानकारी.

गाजीपुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजीपुर पहुंच रहे हैं. वह मुख्तार अंसारी के आवास पर जाएंगे और सांसद अफजाल अंसारी समेत परिजनों से मुलाकात करेंगे. वह मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने भी जाएंगे. बता दें कि बीते दिनों सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे थे.

बीती 28 मार्च की देर रात मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी . इसके बाद से सियायत से जुड़े अनेक राजनेताओं का मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर परिवार को पुरसा देने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के आवास पर शोक संवेदन जताने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने की बात कही थी. सपा की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घर पहुंच रहे हैं.

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन की सूचना प्राप्त हुई है. उन्हें प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन से अनुमति के बाद उनके हेलीकॉप्टर के लिए शहीद इंटर कॉलेज में हेलीपेड तैयार कराया जा रहा है. वह से दोपहर करीब एक बजे अखिलेश यादव सांसद अफजाल अंसारी के घर पहुंचेंगे और संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details