लखनऊ: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज 'आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एक दिवसीय भारत बंद का आह्वाहन किया है. दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी का भी समर्थन है. सपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि, जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.
भारत बंद को मिला अखिलेश यादव का समर्थन, एक्स पर लिखी ये बात... - akhilesh supported bharat bandh
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत बंद का समर्थन किया है.उन्होंने कहा, कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है.सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी, तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 1:58 PM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा. आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था, कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी, तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.