लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, देश की जनता लोकसभा चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट किया है. प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है. अब जनता के प्रति समाजवादियों की और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ गयी है. समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को लोकसभा में मजबूती से उठाएगी.
सपा अंबेडकर,लोहिया और नेताजी के बताए रास्तों पर चलेगी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि, जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि, हम इस भरोसे को और मजबूत बनाएंगे. जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करेंगे. समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों, डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर उनकी नीतियों पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलेगी. उनके हितों के लिए लड़ेगी.