लखनऊःसमाजवादी पार्टी के प्रमुख सांसद अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी जुबानी जंग तेज हो गई है. एक दिन के भीतर दूसरी बार अखिलेश ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लिखा है कि 'भाषा से पहचानिए असली संत-महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत'. इसके पहले पहले गुरुवार रात को भी अखिलेश ने एक्स पर टिप्पणी की थी 'अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंसान की 'सोच' ही शब्द बनकर निकलती है. सबको सन्मति दे.' अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ के उस भाषण के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मिल्कीपुर में कहा था, "सारे माफिया इनके चचा जान जैसे हैं. जैसे कुत्ते की पूंछ सीधे नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते हैं.'
भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डाल रहीःवहीं, शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार में अपराधियों का भाजपाईकरण हो गया है. अपराध और कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों ने एक साधु की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. अयोध्या से राम मंदिर में सफाई कर्मचारी के साथ 16 से 25 अगस्त तक कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसमें सत्ता दल से सम्बन्धित आरोपी हैं. महिलाएं आस्था के स्थान पर भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा की यह घटनाएं उत्तर प्रदेश में बेखौफ घूम रहे दुर्दांत गैंग का सच सामने ला रही है. प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है. अपराधियों में प्रशासन का कोई डर नहीं है. महिलाओं के साथ अपराधों में तो उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है. बेशर्मी से लेकिन भाजपा सरकार अपने कुकर्मों पर पर्दा डालती रहती है.
भाजपा सरकार में निर्दोषों का फंसाया जा रहाः यादव ने कहा कि भाजपाई पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की साजिश और षडयंत्र करते हैं. भाजपा सरकार में अवांछित तत्वों को बढ़ावा मिलता है और निर्दोषों को फंसाया जाता है. जाति धर्म देखकर सजाएं तय की जाती है. सत्ता दल से जुड़े असामाजिक तत्वों को छूट मिलती है और विपक्षियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई में देर नहीं लगती. इसीलिए अपराध कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं.
उपचुनाव के बाद सीएम योगी को कुर्सी छोड़नी पड़ेगीःकन्नौज जिले के समधन इलाके में बिजली की हाईटेंशन तार टूटने के बाद झुलसे लोगों लोगों से मिलने सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों और घायलों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि घायल परिवारों का सरकार हर संभव इलाज कराये और जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करे, समाजवादी पार्टी संगठन के लोग भी इनकी मदद करेंगे. ये सरकार और बिजली विभाग की जिम्मेदारी है, जो जर्जर या नीचे लटक रहे हैं, उसको तुरंत सुधारना चाहिए.