शाहजहांपुर : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्स्ना कश्यप और ददरौल विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी अवधेश वर्मा के समर्थन में एक विशाल जनसभा की. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा का आयोजन बरेली मोड़ स्थित मैदान में किया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवा और किसान अपने वोट से बीजेपी को जवाब देगा और उनकी गर्मी को शांत करेगा. मंगलसूत्र पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत में मंगलसूत्र है ही नहीं और न ही वे मंगलसूत्र का मतलब जानते हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए ज्योत्सना कश्यप को और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए अवधेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके समर्थन में वोट मांगने के लिए बुधवार को अखिलेश यादव बरेली मोड़ पहुंचे थे. बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को उनके पद से हटाये जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि आकाश आनंद को क्यों हटाया गया?