उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बागी विधायकों पर नहीं करेंगे कार्रवाई, बोले- मैं इनको आजाद नहीं करूंगा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष को देखना है कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए. नियम के अनुसार कार्रवाई होगी. मगर समाजवादी पार्टी इनको आजाद नहीं करेगी. मतलब, पार्टी से बाहर नहीं निकालेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 5:01 PM IST

लखनऊ में मीडिया से बात करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

लखनऊ: राज्यसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के जिन सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया, उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगी. दरअसल, अगर समाजवादी पार्टी ने इन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया तो भी उनकी विधायकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इसलिए अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा है कि हम इन लोगों को आजाद नहीं करेंगे. अब विधानसभा अध्यक्ष को देखना है कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए. नियम के अनुसार कार्रवाई होगी. मगर समाजवादी पार्टी इनको आजाद नहीं करेगी. मतलब, पार्टी से बाहर नहीं निकालेगी.

समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने क्रॉस वोटिंग की थी. महाराजी प्रजापति ने वोट न डालकर बीजेपी की मदद की. जबकि शरजील इस्लाम ने मतपत्र पर PP लिखकर अपना वोट खारिज कर दिया था.

इन सभी विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया. इस जबरदस्त अनुशासनहीनता के बावजूद समाजवादी पार्टी ऐसे विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने नहीं जा रही. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इसके संकेत दिए.

एक सवाल के जवाब में कहा कि हम इन लोगों को आजाद नहीं करेंगे. विधानसभा के अपने नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. हम इन पर कार्रवाई करके इनको बिल्कुल भी आजाद नहीं कर सकते.

जब भी ये विधायक अपने क्षेत्र में जाएंगे तो वहां की जनता इनको खुद ब खुद जवाब देगी. यह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़कर आए थे और अब इन्होंने भारतीय जनता पार्टी का ही साथ दिया है. इनको अब जनता ही जवाब देगी. यही उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024, कन्नौज से धर्मेन्द्र यादव

Last Updated : Feb 28, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details