लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में 'प्रोफेसर के डायरी 'किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने बुलडोजर करवाई पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 'बुलडोजर चलाना गैर संवैधानिक था. पहले से ही हम लोग इस बात को उठाते रहे हैं. मैं धन्यवाद देता हूं कि न्याय का बुलडोजर चल गया."
अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि "जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का हिस्सा है. सबका साथ सबका विकास का रास्ता है. जातीय जनगणना से लोग जुड़ेंगे, समाज बटेगा नहीं. जो लोग समाज को बाटते और तोड़ते हैं, वह लोग अगर कहें कि जातीय जनगणना से समाज में दूरियां होगी. यह तो ऐसे ही है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.'लखनऊ में 69 000 शिक्षकों के प्रदर्शन पर पुलिस के बल प्रयोग पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'आरक्षण के साथ इतना खिलवाड़ किसी और सरकार ने नहीं किया, जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. 69000 बच्चों का पहले तो हक मारे और जब अदालत से हक मिलने का रास्ता साफ हुआ तो उसमें भी रोड़ा अटका रहे हैं. चयनित शिक्षक किसी की नौकरी नहीं लेना चाहते हैं, सरकार के लोग उनके साथ षड्यंत्र कर रहे हैं.' सीएम योगी के साधु-संत सत्ता का गुलाम नहीं बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही कुर्सी से चिपके हुए हैं. किसी और के लिए रास्ता दें. अखिलेश यादव ने कहा कि "पीलीभीत , लखीमपुर खीरी , बिजनौर ,बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के साथ कई ऐसे जिले ऐसे हैं, जहां जंगली जानवर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और कई सौ लोगों की जान गई है. यह घटनाएं पिछले एक साल से हो रही हैं. सदन में भी यह बात उठी थी. भाजपा विधायक बंदूक लेकर के खेतों में घूम रहे हैं. अब जिनकी सरकार है, वहीं बंदूक लेकर घूम रहे हैं तो सरकार क्या कर रही है.
सपा नेता प्रतिपक्ष बोले- भाजपाई कानून अपने पार्टी और नीति के हिसाब चलाते हैंसपा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे.जहां उन्होंने बीजेपी के बुलडोजर नीति पर लेकर के सवाल उठाया. इसके साथ ही आईआईटी बीएचयू में पीड़िता के आरोपियों की रिहाई पर सरकार को घेरा. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में माता प्रसाद पांडे ने बनारस में हुए विकास की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने विश्वनाथ धाम बनवाया अच्छा काम किया. वहां पर पहले सकरा स्थान था लेकिन अब काफी जगह हो गई है. इस दौरान उन्होंने बनारस में बुलडोजर से ढहाए गए गांधी चबूतरा पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बातों में विरासतों को संरक्षित करने की बात करते हैं. इनको विरासत की जानकारी होती तो आज गांधी जी का चबूतरा ये बुलडोजर से तोड़े नहीं होते. उन्होंने आईआईटी बीएचयू में रेप मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों की रिहाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह सरकार बेटियों को न्याय दिलाने की बात करती है. लेकिन बामुश्किल गिरफ्तार से हुए रेप पीड़िता के आरोपी आज जमानत पर छूट जाते हैं. यह सब सरकार की मंशा को बताता है. कन्नौज और अयोध्या मामले में समाजवादी पार्टी के नेता के शमिल होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. लेकिन बीजेपी बंगाल और BHU के मामले पर चुप है. यह बताता है कि यह लोग कानून अपने पार्टी और नीति के हिसाब से चलते हैं. इनको पीड़िता के दुख दर्द से लेना देना नहीं है.