देहरादून:इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कमाल का प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इसी बीच 1 जुलाई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन भी है. इस दिन को उत्तराखंड समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने जा रही है.
1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर उत्तराखंड में खास तैयारी की जा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पूरे प्रदेश के सपा कार्यकर्ता कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देंगे. इसके साथ ही सपा कार्यकर्ता पौधारोपण भी करेंगे.