उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव; मिला बड़ा आश्वासन, मुस्कुराते चेहरे के साथ लौटीं - Aparna Yadav Met CM Yogi

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:00 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपर्णा यादव के बीच हुई इस मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री ने अपर्णा को उनके पद ज्वाइन करने के लिए कहा है. इसके अतिरिक्त भविष्य में उनको पार्टी में और बेहतर पोजीशन देने का आश्वासन भी मिला है.अपर्णा यादव और प्रतीक यादव मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय में मिले. जहां दोनों प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करतीं भाजपा नेता अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव. (Photo Credit; CM Yogi Media Cell)

लखनऊ: महिला आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद नाराजगी की चर्चाओं और समाजवादी पार्टी में जाने के कयासों के बीच मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव अपने पति प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार की रात मिली हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपर्णा यादव के बीच हुई इस मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री ने अपर्णा को उनके पद ज्वाइन करने के लिए कहा है. इसके अतिरिक्त भविष्य में उनको पार्टी में और बेहतर पोजीशन देने का आश्वासन भी मिला है.अपर्णा यादव और प्रतीक यादव मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय में मिले. जहां दोनों प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

अपर्णा यादव को 3 सितंबर को महिला आयोग में उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने का आदेश जारी हुआ था. इस आदेश के जारी होने के 2 दिन बाद महिला आयोग की अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने तो पदभार ग्रहण कर लिया मगर उपाध्यक्ष के पद पर अपर्णा यादव ने ज्वाइन नहीं किया.

इस बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि क्या अपर्णा यादव पार्टी से नाराज हैं. यहां तक कहा जाने लगा कि वह समाजवादी पार्टी में वापसी कर सकती हैं. इसके बाद गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से उनकी मुलाकात की बात भी की गई. मगर सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि बीती देर रात उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की.

जहां उनके पति भी उनके साथ में रहे. मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव से बातचीत में उनका पक्ष सुना और अपनी बात रखी.

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव को भविष्य में बेहतर समायोजन का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही वर्तमान पद को ग्रहण करने के लिए भी कहा है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद अपर्णा यादव निकट भविष्य में उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लेंगी.

ये भी पढ़ेंःमहिला आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने से अपर्णा यादव नाखुश, दिल्ली में BJP के बड़े नेताओं से मिलेंगी

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details