लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र भेजा है. अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
इसके साथ ही फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित सपा विधायक अवधेश प्रसाद और दो अन्य समाजवादी पार्टी के सांसदों ने भी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. अवधेश प्रसाद फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक थे. अखिलेश के इस्तीफे के बाद अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा. क्योंकि, अभी तक अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष थे. लेकिन सांसद निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहेंगे.
अब नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे सपा के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव चल रहे हैं. इसके साथ ही दावेदारों में राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज, कमाल अख्तर और महबूब अली के नाम भी चल रहे हैं. वैसे वरिष्ठता के तौर पर तो शिवपाल यादव का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा मुस्लिम चेहरे के रूप में महबूब अली भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.