उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM सूर्य घर योजना से मुफ्त मिलेगी बिजली, रोशन होंगे घर, जानिये कैसे उठाएं लाभ, कैसे करें आवेदन - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana - PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana उत्तराखंड में PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत उपभोक्ता को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी के अखिलेश उपाध्याय सोलर प्लांट लगवाकर अपनी आजीविका सुधार रहे हैं और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

solar power plant
सौर ऊर्जा प्लांट (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 28, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 5:18 PM IST

PM सूर्य घर योजना से मुफ्त मिलेगी बिजली (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की दिशा में आगे बढ़ती दिख रही है. इस योजना के माध्यम से बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से भी अधिक लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे. वेंडर अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है. सोलर पावर प्लांट से आप अपने बिजली के बिलों से मुक्ति पाने के साथ-साथ आप बिजली पैदा कर विद्युत विभाग को बेचकर पैसा कमा सकते हैं.

सोलर प्लांट लगाने पर सरकार देगी सब्सिडी:सूर्य घर योजना का तहत सोलर प्लांट लगाने वाले वेंडर अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी सोलर पैनल लगवाना चाहता है, तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. यानी कि अगर आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 19,5000 में से केंद्र और राज्य सरकार से 130000 सब्सिडी मिलेगी. जिससे महज 65,000 रुपए अपने जेब से खर्च करने होंगे और अपने घर पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली के भारी भरकम बिल से छुटकारा पा सकते हैं.

1 किलो से लेकर 10 किलोवाट का प्लांट लगा सकता है उपभोक्ता: सोलर पावर प्लांट लगाने वाले वेंडर अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ता अपने आवश्यकता के अनुसार सोलर पावर प्लांट अपने छत पर लगा सकता है. जिसके तहत वह 1 किलो से लेकर 10 किलोवाट तक का प्लांट लगाकर अपने घर की बिजली की आपूर्ति के साथ-साथ सौर ऊर्जा से अधिक उत्पादन बिजली को विद्युत विभाग को बेच सकता है.

सोलर पावर प्लांट लगवाकर उपभोक्ता कमा सकता है पैसा
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा 30,000 रुपए और राज्य सरकार द्वारा 17000 रुपए यानी कुल 47000 रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 60,000 रुपए की और राज्य सरकार द्वारा 3,4000 रुपए यानी की 94,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 3 किलोवाट या उससे ऊपर का सोलर प्लांट लगाने पर आप 79,000 रुपए केंद्र सरकार से और 51000 रुपए राज्य सरकार से यानी की 1,29000 रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.

पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

  • पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना स्वयं का आवास होना जरूरी है. आवेदक के पास अपना आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,,आय प्रमाण पत्र
    ,राशन कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और पासबुक होना अनिवार्य है.
  • योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति चाहता है, तो वह pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 28, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details