प्रयागराज:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरि ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महेश गिरी के महाकुंभ मेले में प्रवेश पर रोक लगाई है. जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी से विवाद और उनके खिलाफ साजिश रचने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही अखाड़ा परिषद की तरफ से महामंडलेश्वर महेश गिरी को मेला क्षेत्र में जमीन समेत किसी प्रकार की कोई सुविधा न देने की मांग की है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया है कि जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी के खिलाफ साजिश रचने के साथ ही उनसे विवाद किया जा रहा है. इसको देखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने विवाद करने वाले महामंडलेश्वर महेश दास के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कुंम्भ मेला प्रशासन से भी मांग की है कि महेश गिरी को मेला में शिविर लगाने के लिए जमीन से लेकर कोई सुविधा न दी जाए.
महंत हरी गिरी पर लगे आरोपों को बताया गलत:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने यह भी कहा, कि महामंडलेश्वर महेश गिरी द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी पर लगाए गए आरोपों का न सर्फ खंडन किया, बल्कि महेश गिरी को कटघरे में खड़ा करते हुए उनके संत होने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहाकि महामंडलेश्वर महेश गिरी के महाकुंभ में आने पर रोक लगाने के उनके फैसले पर अन्य साधु संतों ने भी अपनी सहमति जतायी है.