लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण करने के लिए अकबरनगर अवैध बस्ती को ध्वस्त करने की कार्रवाई 4 जून के बाद कभी भी शुरू हो सकती है. यहां लगभग 1000 लोगों के बीच में आवंटन पत्र वितरित करने का काम अंतिम दौर में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बस्ती को ध्वस्त करने से रोका नहीं जा सकता. अकबर नगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी और बांध के विस्थापितों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये हैं. एलडीए इन विस्थापितों को आवंटन सूचना पत्र वितरित कर रहा है. इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम गठित की है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया, कि अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में रहने वाले अवैध निर्माणकर्ताओं कोई संबंध में सुप्रीम कोर्ट से सीधा आदेश दिया जा चुका है, कि अब वे इस जगह को खाली कर दें. जिसके लिए पुनर्वास लखनऊ विकास प्राधिकरण दे रहा है. इस भूमि को खाली करने की मियाद गुरुवार तक पूरी हो जाएगी. लोकसभा चुनाव परिणाम अगले सप्ताह के मंगलवार को आएगा. इसके बाद इस बस्ती में बुलडोजर गरजेगा.
प्रथम चरण में 928 पात्र व्यक्तियों के आवंटन सूचना पत्र तैयार कर लिये गये हैं, जिन्हें दिनांक-23.05.2024 से पत्र वितरित किया जा रहा है. LDA जोन-5 के अधिशासी अभियंता राजकुमार और जोन-6 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, सुपरवाइजर, मेट और अनुचर की टीम गठित की गई है. ये टीम अकबर नगर में जाकर पात्र व्यक्तियों को आवंटन पत्र प्राप्त करा चुकी है. अगर कोई व्यक्ति मौके पर नहीं मिलता है, तो आवंटन पत्र उसके भवन पर चस्पा किया जाएगा. इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए उप सचिव माधवेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
चुनाव परिणाम आने के बाद अकबरनगर होगा जमींदोज, आवंटन पत्र बांटे गए - Akbarnagar razed to ground
चुनाव परिणाम आने के बाद अकबरनगर अवैध बस्ती को ध्वस्त करने की कार्रवाई कभी भी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बस्ती को ध्वस्त करने से रोका नहीं जा सकता.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 27, 2024, 9:51 AM IST
वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं आवंटन सूचना पत्र:अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया, कि विस्थापितों की सहूलियत के लिए आवंटन सूचना पत्र लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. जिसे लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए www.ldaonline.co.in वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना सूचना पत्र अकबरनगर प्रथम और द्वितीय के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद पेज खुलने पर अपना आधार नम्बर डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और प्राप्त ओ०टी०पी० को डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. नये पेज पर आवंटी का नाम, पता, मोबाइल नम्बर और अन्य विवरण दिख जाएगा. दाहिनी तरफ डाउनलोड पर क्लिक करके आप अपना आवंटन पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
एक सप्ताह में करना होगा शिफ्ट:अपर सचिव ने बताया, कि अकबर नगर के अध्यासियों को एक सप्ताह के अंदर नये आवंटित भवन में नियमानुसार कब्जा प्राप्त करना होगा. साथ ही अकबर नगर स्थित अपने भवन का कब्जा प्राधिकरण को सुपुर्द करना होगा. ऐसा नहीं करने पर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, UP में दो लड़कों की जोड़ी जीरो सीट पाने वाली है - Lok Sabha Election 2024