हजारीबागःलोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आजसू की ओर से हजारीबाग में शनिवार को ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवरण भगत, विकास राणा, शशि भूषण, खालिद खलील, रोशन लाल चौधरी समेत कई आजसू के नेता शामिल हुए. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल को विजयी बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी सुदेश महतो ने दिया. इस दौरान सुदेश महतो ने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चाणक्य कहा है.
लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाईः सुदेश महतो
मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. आजसू और भाजपा की विचारधारा एक है. भाजपा और आजसू के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो यह बेहद जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि 5 लाख से अधिक मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं तो यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ सकता है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल से भी कहा कि जब विजय होकर दिल्ली पहुंचेंगे तो यहां की मूलभूत समस्याओं को भूलना नहीं है और ना ही चकाचौंध दुनिया में गुम हो जाना है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और अब यह दायरा बढ़ने जा रहा है. इस दौरान सुदेश महतो विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर भी चुटकी ली है.
अबकी बार 400 पार का दिया नारा
वहीं इस मौके पर गिरिडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2019 में जो गलती हम लोगों ने की थी, उसका खामियाजा आज पूरा राज्य भुगत रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में आजसू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 400 पार का नारा दिया है उसे पूरा करना है.
एनडीए की जीत का किया दावा