पलामूः लोगों की भावनाओं के साथ राज्य की सरकार खेल रही है, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं हुआ की राज्य में सरकार भी है. इन भावनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. यह बात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलामू में कही है.
सुदेश महतो पलामू के छतरपुर और हुसैनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आजसू पार्टी का पलामू के छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन जबकि हुसैनाबाद में चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के पास विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के नाम पर पांच वर्ष पहले राजनीति शुरू हुई थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पारा शिक्षक की मांग पूरी नहीं हुई अब उन्हें लाठी खानी पड़ रही है. राज्य के हालात है चिंताजनक है, चाहे नौजवानों की बात हो या किसानों की. इस चिंता को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. परिस्थिति चाहे जैसी भी रही लेकिन सरकार एहसास तक नहीं हुआ. सिंचाई के लिए राज्य सरकार के पास विजन नहीं है, कैसे किसानों को लाभ दिया जाए एवं सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जाए. जमीन के नाम पर नया खेल शुरू हुआ है, गरीबों के जमीन ऑनलाइन जीरो किया गया है. अब जमीन को ऑनलाइन के नाम पर चढ़ावा का खेल चल रहा है.
पलामू में तैयारी कर रही पार्टी, कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की