झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार को स्पीकर का संरक्षण मिलेगा तो सत्ता बेलगाम हो जाएगी- सुदेश महतो - Monsoon Session 2024 - MONSOON SESSION 2024

Sudesh Mahto targeted Hemant government. झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दौरान स्पीकर द्वारा भाजपा के 18 विधायकों के निलंबन पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कठोर फैसले से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक जरूरी है. स्पीकर का इस तरह संरक्षण मिलेगा तो सरकार बेलगाम हो जाएगी.

AJSU MLA Sudesh Mahto accused Hemant government of failure
आजसू विधायक सुदेश महतो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 4:06 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पिछले दो दिनों से जारी गतिरोध और भारतीय जनता पार्टी के 18 विधायकों को निलंबित के फैसले पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रतिक्रिया दी. आजसू प्रमुख ने कहा कि जब जनता से किये वादे को लेकर विपक्षी विधायक सरकार का जवाब चाहेंगे तो इस तरह का गतिरोध स्वाभाविक है. राज्य सरकार अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया है. नियुक्ति का मामला हो या समान काम के बदले समान वेतन की बात हो, हर मोर्चे पर उम्मीदें पूरी नहीं हुई. ऐसे में विपक्ष सरकार का जवाब चाहता है तो इसमें गलत क्या है

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का हेमंत सरकार पर निशाना साधा (ETV Bharat)

'गतिरोध समाप्त कराना स्पीकर का काम'

आजसू सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो ने कहा कि उन्होंने स्पीकर से कल से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने का आग्रह किया है. सुदेश महतो ने कहा कि गतिरोध समाप्त करना स्पीकर का काम हैं. लेकिन अगर विधायकों के निलंबन जैसा कठोर एक्शन लेना था तो उससे पहले बातें कार्य मंत्रणा समिति के समक्ष आना चाहिए था. कार्य मंत्रणा समिति इसी के लिए होता है.

'सरकार को स्पीकर का संरक्षण मिलेगा तो सत्ता बेलगाम हो जाएगी'

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि हर बात पर स्पीकर का इस तरह सरकार को संरक्षण देना ठीक नहीं है. अगर इसी तरह उन्हें संरक्षण मिलता रहेगा तो सत्ता बेलगाम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अंतिम दिन जवाब की बात कही जा रही है लेकिन उस जवाब के बाद क्या होगा. सुदेश महतो ने कहा कि अगर सरकार जवाब नहीं देती तो अपने किये वादों को कितना पूरा किया, इसपर सरकार श्वेत पत्र जारी कर दे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायकों का आंदोलन: मुश्किलों में गुजारी रात, स्पीकर पर झामुमो के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप - BJP MLAs agitation

इसे भी पढ़ें- किस बात पर बोलें मंत्री इरफान! पाकिस्तानी से वाया बांग्लादेश मंगवा रहा हूं बिरयानी - ASSEMBLY MONSOON SESSION

इसे भी पढ़ें- VIDEO: स्पीकर के अवमानना पर सदन में तीखी बहस, बाउरी ने कहा- ये भगवान का पद नहीं, प्रदीप ने की कार्रवाई की मांग - Jharkhand Assembly Monsoon

ABOUT THE AUTHOR

...view details