रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लेने के लिए एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं. 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अपना किस्मत आजमाने उतरे सुदेश महतो ने आज 25 अक्टूबर को नामांकन किया.
अपने समर्थकों के साथ मोरहाबादी मैदान से रांची समाहरणालय पहुंचे सुदेश महतो के साथ उनकी पत्नी, दोनों बेटी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा भी मौजूद रहे. इस मौके पर असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा ने जहां शुभकामना दीं. वहीं सुदेश महतो ने राज्य में पांच वर्षों से चल रही हेमंत सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दोहराया.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि जिस तरह से राज्य में पांच सालों से कुशासन है और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है उससे जनता निजात पाने के लिए एनडीए के पक्ष में आशीर्वाद देने का काम करेगी. कांग्रेस के अंदर टिकट बेचने के लग रहे आरोप के बहाने सुदेश महतो ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दल में एक बेचने वाला होता है और एक खरीदने वाला होता है इनका इतिहास भी यही रहा है. टुंडी और बरहेट सीट को लेकर एनडीए के अंदर चल रहे खटास पर सुदेश महतो ने कहा कि राजग के अंदर जल्द ही मिल बैठकर दूर कर लिया जाएगा.
महज 25 की उम्र में पहली बार विधायक बने थे सुदेश