राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CRPF के जवानों ने बीएलओ को निकाला पोलिंग बूथ से बाहर, बिना वोट दिए लौटे मतदाता - Rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Ajmer constituency, अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इस बीच शुक्रवार को मतदान के दौरान कई जगह अव्यवस्थाएं भी नजर आईं. इससे कई मतदाता बिना वोट दिए ही वापस लौट गए.

Rajasthan Lok sabha election 2024
Rajasthan Lok sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 10:42 AM IST

CRPF के जवानों ने बीएलओ को निकाला पोलिंग बूथ से बाहर.

अजमेर. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. वहीं, कई बूथ केंद्र पर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं. पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ को बाहर निकाल दिया गया. वहीं, बूथ केंद्र के बाहर सीआरपीएफ के जवानों पर मतदाताओं की पर्चियां जांचने का आरोप लगा है. मतदाता अपने साथ मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्हें मोबाइल भीतर नहीं ले जाने दिया गया. इस कारण कई मतदाता बिना वोट दिए लौट गए.

एरिया सेक्टर मजिस्ट्रेट से की शिकायत : बीएलओ ओम प्रकाश बताते हैं कि सीआरपीएफ किसी मतदाता की पर्ची जांचने के लिए अधिकृत नहीं हैं. मोबाइल को लेकर सख्ती से मतदाता भी नाराज हैं. मतदाता बिना वोट दिए वापस लौट रहे हैं. वहीं, आधार में अपडेशन नहीं होने के कारण भी कई मतदाताओं को वापस लौटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीएलओ के लिए बाहर बैठने, छाया के लिए कोई जगह नहीं है. एरिया सेक्टर मजिस्ट्रेट से मामले में शिकायत की गई है.

पढ़ें. वोटर आईडी नहीं है तो भी कर सकते हैं मतदान, जानिए कौन से पहचान पत्र हैं वैध

दरअसल, कई बूथ केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. प्रत्येक बूथ केंद्र पर वोटर मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए बीएलओ के पास जाते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ से सीआरपीएफ ने बीएलओ को ही बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं केंद्र पर मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई मतदाता वापस लौट गए. इसके अलावा आधार कार्ड में अपडेशन नहीं होने के कारण भी कई मतदाताओं को बिना वोट डाले लौटा दिया गया, जबकि मतदाता का आधार कार्ड और उसका नंबर समान है. केवल फोटो अपडेट नहीं है. इस कारण ऐसे कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गए हैं.

कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान :भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 49 में मतदान किया. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने भी मसूदा में अपने गांव देवास में मतदान किया. अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, सुरेश सिंह रावत, शत्रुघ्न गौतम, डॉ. रघु शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया.

ओटीपी नहीं आया :निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करने पर ओटीपी न आने से भी कई मतदाता वोट नहीं दे पाए. दरअसल, सूची में नाम नहीं मिलने पर बीएलओ जब मतदाताओं का नाम देखने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे हैं तो ओटीपी मतदाता के मोबाइल नंबर पर नहीं आ रहा है. इस कारण भी मतदाता परेशान होकर वापस लौटते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details