हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा के घोटाले के मुद्दे उठाने के बयान पर अजय चौटाला का पलटवार, कहा- "उससे पहले कहीं हुड्डा जेल न चले जाएं,अपने वकील तैयार कर लें"

Ajay Chautala counter attack on Bhupendra Hooda: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज होती जा रही है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा था कि बजट सत्र में घोटालों, बेरोजगारी, सहित कई मुद्दे उठाएंगे. इस पर जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि "उससे पहले कहीं हुड़्डा जेल न चले जाएं, हुड़्डा अपने वकील तैयार कर ले".

Ajay Chautala counter attack on Bhupendra Hooda
Ajay Chautala counter attack on Bhupendra Hooda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 5:35 PM IST

भूपेन्द्र हुड्डा के बयान पर अजय चौटाला का पलटवार

अंबाला:जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. अपने दौरे के क्रम में अजय चौटाला अंबाला पहुंचे. जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर अजय चौटाला ने मीडिया से भी विभिन्न मुद्दों पर बात की.

अजय चौटाला का पलटवार: हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि बजट सत्र में घोटालों, बेरोजगारी, सहित कई मुद्दे उठाएंगे. इसी का जवाब देते हुए जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि " उससे पहले कहीं हुड़्डा जेल न चले जाएं, हुड़्डा अपने वकील तैयार कर लें.

कांग्रेस पर वार:हरियाणा में कांग्रेस की अलग अलग यात्राओं पर अजय चौटाला ने कहा कि "कांग्रेस की बात करूं, टुकड़े- टुकड़े गैंग कि या I.N. D. I. A एलाइन्स की. हरियाणा में तो कांग्रेस है ही नहीं. जो पिछले दस सालो में जिन्होंने 3-3 प्रधान बदल दिए 10- 10 प्रभारी बदल दिए".

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन: हरियाणा में लोकसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि "वे मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तभी गठबंधन है. वे NDA के घटक हैं. मिडिया बारबार ये सवाल क्यों पूछती है. उन्होंने कहा कि वे लगातार हरियाणा की दस की दस लोकसभा में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं."

किसान आंदोलन नहीं होना चाहिए: 13 फरवरी को किसानों द्वारा फिर से आंदोलन शुरू करने की बात पर अजय चौटाला ने कहा कि पहला आंदोलन तो इनका टांय-टांय फिस्स हो गया. सरकार सारी मांगे उनकी मान चुकी है और हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है जहां पर 14 फसलें MSP पर बिक रही है. यहां तो कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे परेशानी आम आदमी को होती है".

ये भी पढ़ें: 13 फरवरी को दिल्ली कूच से पहले किसान संगठनों में फूट! गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने लगाया गंभीर आरोप, अलर्ट मोड पर हरियाणा पुलिस

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: नायब सैनी ने हरियाणा में 10 सीटें जीतने का किया दावा, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप


Last Updated : Feb 9, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details