छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनता की लड़ाई छोड़कर युवराज के स्वागत में जुटी कांग्रेस : अजय चंद्राकर - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र

Ajay Chandrakar Taunt On Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने गए कांग्रेस विधायकों को लेकर सत्ता पक्ष ने चुटकी ली. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने जहां विपक्ष को हताश और निराश बताया.वहीं राजेश मूणत ने गुटबाजी की बात कहते हुए कांग्रेस पर तंज कसा.Rahul Gandhi Nyay Yatra

Ajay Chandrakar taunt on Congress
विधानसभा में कांग्रेस पर अजय चंद्राकर का तंज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 3:42 PM IST

विधानसभा में विपक्ष पर सत्ता पक्ष ने कसा तंज

रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 के छठवें दिन सदन की कार्यवाही के शुरुआत में ही माहौल गर्म हो गया.सत्ता पक्ष ने विपक्ष के विधायकों की गैरमौजूदगी को लेकर तंज कसा.विधायक अजय चंद्राकर ने अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकर्षित हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जनता की समस्याओं को उठाने के बजाए या तो पलायन कर देते हैं.या फिर दिन भर के लिए बहिष्कार करते हैं.

कांग्रेस पर अजय चंद्राकर की चुटकी :अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान हो रहे गुटबाजी को लेकर भी तंज कसा. अजय चंद्राकर ने कहा कि जनता की लड़ाई लड़ने के बजाय कांग्रेसी आपस में ही लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अभी इसी से निपटने में लगे हुए हैं. ऐसा हताश निराश और निष्क्रिय विपक्ष छत्तीसगढ़ में कभी नहीं बना. इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भी चुटकी लेते हुए कहा गया है कि हम लोग 15 से अधिक हैं.

'भूपेश बघेल का नाम मिटाकर लिखा उमेश पटेल' :इस बीच अजय चंद्राकर का साथ देते हुए बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने भी विपक्ष की चुटकी ली.राजेश मूणत ने कहा कि युवराज आ रहे हैं. वह तो ठीक है. गुटबाजी की लड़ाई ये देखने को मिली कि भूपेश बघेल का नाम नीचे विनीत में लिखा हुआ है. उसको मिटा कर पूरा उमेश पटेल लिख दिया गया है. पूरा पेपर रायगढ़ का रंगा पड़ा हुआ है. इस बीच अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि यात्रा पर भी विपक्ष स्थगन ले आए, क्यों नाम मिटाया गया. क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं रह गया है. जिस पर कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सदन की कार्रवाई के लिए हम मौजूद हैं.



न्याय यात्रा के कारण सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक :आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में है. जिस वजह से कांग्रेस के अधिकतर वरिष्ठ नेता विधायक सांसद उस यात्रा में शामिल है. इसी बीच विधानसभा का बजट चल रहा है. जिसमें कांग्रेस विधायकों की संख्या कम नजर आ रही है. यही कारण है कि आज सत्ता पक्ष में विपक्ष की कम उपस्थिति को लेकर सदन में सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : Feb 12, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details