जबलपुर।बीजेपी में अपनी उपेक्षा से लगातार नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई फिर आक्रामक मुद्रा में हैं. बिश्नोई ने अब कटनी के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ दिया है. जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से विधायक पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई का कहना है "कटनी में जो हुआ वह सही नहीं है. मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इस मामले में मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं. कांग्रेस सही विरोध कर रही है. जो गलत है उसका विरोध होना चाहिए."
अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं अजय बिश्नोई
गौरतलब है कि अजय बिश्नोई शिवराज के कार्यकाल से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. वह लगातार अपनी ही पार्टी को निशाना बना रहे हैं. ये पहली बार नहीं, जब अपनी ही सरकार के विरोध में बिश्नोई ने बयान दिया. इससे पहले भी वह कई बार सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. कई बार बीजेपी को उनके बयानों को लेकर असहज होना पड़ा है. अब अजय बिश्नोई ने एक बार फिर कटनी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस को समर्थन देकर उन्होंने अपना रुख साफ किया है.
ALSO READ: |