रुद्रपुरः नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सांसद निधि को लेकर गलत प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर को दिए शिकायती पत्र में कहा कि प्रकाश जोशी द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए हैं. जिसमें कई झूठे बयानों के अलावा एक गलत बयान दिया गाय है कि वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने पांच साल के कार्यकाल में सांसद निधि का 40 प्रतिशत व्यय किया है. बची हुई धनराशि वापस हो गई है.