नई दिल्ली: दिल्ली से हजारों की संख्या में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसें देश के विभिन्न राज्यों के लिए चलती हैं. दिल्ली सरकार की परिवहन विभाग की तरफ से यह सभी बसें दिल्ली सरकार के अधीन इंटर स्टेट बस टर्मिनल ( आईएसबीटी) से संचालित होती हैं. अब आईएसबीटी पर ये बसें शिफ्ट हो रही हैं. हाल ही में दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से आईएसबीटी पर बसों के रुकने की अधिकतम समय सीमा निर्धारित की गई थी. बस अधिक समय तक रुकने पर एक्स्ट्रा फीस लेने का आदेश लागू किया गया है. बहुत जल्द परिवहन विभाग की तरफ से यह भी आदेश जारी किया जाने वाला है कि किस राज्य की सवारी लेकर जाने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बस दिल्ली के किस आईएसबीटी से संचालित की जाएगी.
बसों के संचालन की योजना: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड के लिए चलने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसों को दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी से संचालित किया जा सकता है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए जाने वाली बसों को दिल्ली के सराय काले खां से संचालित करने की योजना है. दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को जाने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों को चलाया जा सकता है.
बस स्टैंड के अतिरिक्त अन्य जगहों से सवारी उठाने पर पाबंदी:दिल्ली में आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां में आईएसबीटी है जहां से इंटर स्टेट की बसें चलती हैं. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में बस स्टैंड के अतिरिक्त अन्य जगहों से सवारी उठाने पर पाबंदी लगा दी गई है. नियम तोड़ने वाली बसों को जब्त किया जा रहा है. पिछले करीब 2 महीने में करीब 2000 बसों पर कार्रवाई की गई है. इसके बाद से दिल्ली के आईएसबीटी पर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली निजी बसों की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक करीब 500 बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर बढ़ गई है. इससे यहां पर लोगों को असुविधा भी हो रही है.