रांची: सीपीआई माले की स्टूडेंट्स इकाई 'ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) की राज्य परिषद की बैठक संपन्न हुई. आइसा की इस बैठक में राज्यभर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में राज्य के राजनीतिक और विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही छात्र-नौजवानों के मुद्दों को लेकर राज्य में आंदोलन तेज करने और संगठन के विस्तार को केंद्र में रखकर रणनीतियां बनाई गयी.
केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड नेहा, नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष कामरेड विभा और राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जनवरी से मार्च तक आइसा का सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही राज्यभर के विश्वविद्यालयों में लंबित छात्र संघ चुनावों और छात्रों से फीस वसूली के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा.
राजभवन का घेराव करेगी आइसा
30 जनवरी को राज्यभर में सभी जिला कल्याण पदाधिकारी और डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि छात्रवृत्तियों का भुगतान जल्द से जल्द हो सके. 6 मार्च 2025 को राजभवन के समक्ष छात्राओं पर बढ़ते हमले, स्थानीय नीति और खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग, विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.