झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में नए टर्मिनल के निर्माण को लेकर हुई मंत्रणा, सांसद संजय सेठ ने दिए कई अहम निर्देश

Airport Advisory Committee meeting in Ranchi .रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रांची एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है. इसका मूल्यांकन करने के लिए रांची में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसमें सांसद संजय सेठ ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल बनाने की भी चर्चा की गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-January-2024/jh-ran-01-av-aptdirector-7203712_28012024135001_2801f_1706430001_880.jpg
Airport Advisory Committee Meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 4:42 PM IST

रांची:एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. इसमें सांसद संजय सेठ के अलावा एयरपोर्ट के नए निदेशक आरआर मौर्य, रांची नगर निगम के अधिकारी के साथ-साथ एयरपोर्ट से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे.

एयरपोर्ट में यात्री सुविधा बढ़ाने और पौधरोपण का निर्देशःबैठक के दौरान सांसद संजय सेठ ने एयरपोर्ट के पदाधिकारी से एयरपोर्ट की व्यवस्था की जानकारी ली. एयरपोर्ट की व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया. उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य से कहा कि एयरपोर्ट एरिया में हरियाली के लिए पौधरोपण कराएं. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए फूलों के गमले उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.

गाड़ियों की अवैध पार्किंग पर जुर्माना वसूलने का निर्देशः इस संबंध में रांची एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी सांसद संजय सेठ ने दिशा निर्देश दिया है. निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि सांसद संजय सेठ ने पार्किंग शुल्क को लेकर कहा कि वर्तमान में जो पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है वह जायज है, लेकिन लोगों को पार्किंग के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जाए. क्योंकि आए दिन एयरपोर्ट परिसर और आसपास इलाके में जाम की समस्या देखने को मिलती है. साथ ही बैठक के दौरान सांसद संजय सेठ ने एयरपोर्ट के बाहर अवैध रूप से गाड़ी की पार्किंग को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गाड़ी सड़क किनारे पार्क करने पर फाइन वसूलें.

एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल बनाने की चर्चाः वहीं सलाहकार समिति की बैठक में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल बनाने की भी चर्चा की गई. सांसद ने नए टर्मिनल के लिए मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. बता दें कि रांची एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक एक निर्धारित समय पर की जाती है. जिसमें एयरपोर्ट की व्यवस्था को दुरुस्त करने और समस्या के समाधान पर फोकस किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details