जींद: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. सूबे के ज्यादातर जिलों में हवा की स्थिति खराब श्रेणी की बनी हुई है. आज गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 368 रहा. इसके अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई 298 रहा, हिसार का 222, जींद में 240, कैथल में 252, अंबाला में 108, बहादुरगढ़ में 268, भिवानी में 309, करनाल में 256, रोहतक में 214 एक्यूआई रहा.
हरियाणा में वायु प्रदूषण: वायु प्रदूषण (Air Pollution In Haryana) के चलते लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं हो रही हैं. जींद में सुबह और शाम प्रदूषण का स्तर अधिक रहा. दिन के समय में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम रहा. सोमवार को औसत वायु प्रदूषण सूचकांक (Air Quality Index) 289 रहा, जबकि ये अधिकतम 418 तक पहुंच गया था.
हरियाणा मौसम अपडेट: सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा. हरियाणा में ठंड का अहसास सुबह और शाम होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद हरियाणा में ठंड बढ़ने की संभावना है. दिन के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है.