नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में अब सांस लेना मुश्किल हो गया है. हर तरफ हवा में प्रदूषण का ज़हर बढ़ रहा है. आलम यह है कि लोगों को सांस लेने में जलन का एहसास हो रहा है. सुबह के वक्त दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की धुंध की चादर भी दिखाई दे रही है. यमुना यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी में शनिवार सुबह 6:15 बजे तक औसत AQI 363 अंक बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बीते शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.05 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज शनिवार सुबह भी दिल्ली में धुंध की चादर बिछी दिखेगी.
IMD के अनुसार, आज दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वहीं ठंड की बात करें तो मौसम विभाग ने अभी 15 नवंबर के बाद ही राजधानी के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.
दिल्ली में प्रदूषण को काबू करेगा ड्रोन:आतिशी सरकार की तरफ से दिल्ली का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट आनंद विहार में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव शुरू किया गया. ड्रोन से पानी के छिड़काव को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है. यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो दिल्ली के अन्य हॉटस्पॉट में भी ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
सांस के मरीजों के लिए कठिन समय: एम्स दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. करण मदान के मुताबिक,'' वायु प्रदूषण के वजह से मरीजों को बहुत सी समस्याएं हो रही हैं. कई मरीज गंभीर रूप से बिगड़े हुए अस्थमा के साथ आए अस्पताल में आए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की भी आवश्यकता पड़ी है. मरीजों के लिए यह कठिन समय है जिन्हें सांस की समस्या है." उन्होंने आगे कहा कि जिन मरीजों को सांस की समस्या है उन्हें बाहरी गतिविधियों से बचना चाहिए. यदि व्यायाम करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा. घर के अंदर व्यायाम करें ताकि आपका वायु प्रदूषण के संपर्क में कम आए. यदि अस्थमा है, तो नियमित रूप से अपने इनहेलर लें.