हिसारः महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से वायु सेना के जहाज उड़ेंगे. ये जहाज चार दिनों तक उड़ेंगे. चार से सात फरवरी तक लड़ाकू विमान यहां से उड़ाए जाएंगे. यहां ट्रेनिंग के उद्देश्य से एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का संचालन होगा. सिरसा एयर फोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार इस ऑपरेशन को लीड करेंगे. सिरसा एयरफोर्स के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने हिसार जिला प्रशासन को लेटर लिख कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इसके बाद डीसी ने नगर निगम और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. उल्लेखनीय है कि हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की प्लानिंग है.
शंख आकार का पैसेंजर टर्मिनल बनकर है तैयारः503 करोड़ रुपए की लागत से हिसार एयरपोर्ट पर शंख के आकार का पैसेंजर टर्मिनल बनकर तैयार है. कैट टू लाइटें और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लग चुका है. जल्द ही डीजीसीए में लाइसेंस के लिए एएसआई आवेदन करेगा. मार्च माह में एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. वहीं 4 फरवरी से 7 फरवरी तक यहां ट्रेनिंग के उद्देश्य से एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का संचालन होने जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.