देहरादून:अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण वनाग्नि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अभी भी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की गंभीरता को समझते हुए धामी सरकार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. फॉरेस्ट फायर के इस हादसे के बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक (एचओएफएफ) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को तत्काल नियंत्रित करने के निर्देश दिए. इसके लिए सीएम धामी ने वायु सेना की मदद लेने की बात भी कही.
सीएम धामी ने कहा पूर्व में जिस तरह से वनाग्नि की घटनाओं को काबू करने के लिए हेलीकॉप्टर एवं अन्य आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया गया था, उसी तरह बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को भी नियंत्रित किया जाये. सीएम धामी ने प्रभावित वन क्षेत्र में पानी का छिड़काव करने तथा आग पर यथाशीघ्र काबू पाने के निर्देश दिए हैं.