अलवर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम 2 मार्ग पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कार के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते लोगों की जान बची. हादसे में गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कोतवाली थाने के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के स्कीम दो मार्ग पर दो कार आपस में टकरा गई, जिसमें बैठे लोग गंभीर घायल हो गए. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. वहीं, दोनों कारों में बैठे 6 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.