राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में टला बड़ा हादसा, कार का एयर बैग खुलने से बची 6 जान - एयर बैग खुलने से बची 6 जान

अलवर में गाड़ी में लगे एयर बैग के कारण 6 लोगों की जान बच गई. पढ़िए पूरा मामला...

दो कारों की भीषण भिड़ंत
दो कारों की भीषण भिड़ंत (ETV Bharat ALwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 12:02 PM IST

अलवर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम 2 मार्ग पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कार के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते लोगों की जान बची. हादसे में गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

कोतवाली थाने के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के स्कीम दो मार्ग पर दो कार आपस में टकरा गई, जिसमें बैठे लोग गंभीर घायल हो गए. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. वहीं, दोनों कारों में बैठे 6 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

पढ़ें.चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि अलवर शहर की स्कीम नंबर 10 का एक परिवार कार में सवार होकर आइसक्रीम खाने के लिए निकला था. वहीं, दूसरी गाड़ी में बानसूर के कुछ लोग अलवर में किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों कार आपस में टकरा गए. इस टक्कर में दोनों ही कार के एयर बैग खुल गए थे, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. दोनों के पक्षों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में दोनों ही पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details