गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हुए AIMIM नेता हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची.
गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस:मिली जानकारी के अनुसार, एसआईटी और डीआईयू के टीम पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए है. जबकि मृतक के घर नेताओं और उनके चाहते वालो का जमावड़ा लगा रहा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग: इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताक्ष की जा रही है. एसआईटी और डीआईयू की टीम सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
सीएम नीतीश पर किया हमला: वहीं, AIMIM नेता की हत्या की सूचना पाकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन अपने नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी हमे यह बोल दे की बिहार में AIMIM राजनीति नहीं करें. आप तो बहुत ही लॉ एंड ऑर्डर की बात करते है. तो पुलिस अभी तक अपराधी को क्यों नहीं पकड़ पाई है. हमारी मांग है कि सरकार असलम के बेटा अनस और उसके परिवार को सुरक्षा दें.