जयपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को चादर सौंपे जाने पर सियासी बयानबाजी सामने आई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चादर पेश किए जाने के बाद शायराना अंदाज में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उसने हमारे जख्म का कुछ यूं किया इलाज... मरहम भी गर लगाया, तो कांटों की नोक से... ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, संघ परिवार और उनकी संगठन पूरे देश में अदालत जा रहे हैं कि यहां खुदाई होनी चाहिए, वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है.
वहीं, उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें, तो ये सब रुक सकता है. पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बावजूद आज तक सरकार का कोई स्टैंड नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सात से ज्यादा दरगाह और मस्जिद से जुड़े ऐसे मामले हैं, जो यूपी से हैं और वहां बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा चादर भेजने से कुछ नहीं होगा. इसके पीछे के पैगाम को लेकर भी गंभीर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को वर्तमान में चल रहे इन सभी मामलों पर रोक लगानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें -ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स, पीएम की ओर से किरेन रिजिजू ने पेश की चादर, पढ़ा संदेश - AJMER URS 2025