गोरखपुर: सरकारी अस्पताल का मतलब यही है कि वहां डॉक्टर से मरीज को परामर्श और दवा मुफ्त मिलेगी, लेकिन बात करें गोरखपुर की तो यहां के जो भी सरकारी मेडिकल संस्थान हैं, चाहे वह जिला अस्पताल हो, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज या फिर अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान (एम्स), यहां के डॉक्टरों द्वारा मरीज के पर्चे पर साफ तौर पर ऐसी दवाई लिखी जा रही है, जो इन सरकारी अस्पतालों के दवा काउंटर पर न मिलकर बाजार के मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होती हैं. जिला अस्पताल से मरीज को अगर एक-दो दवा अस्पताल की लिख दी गई तो महंगी दवा की अलग से पर्ची मरीज को डॉक्टर पकड़ा देते हैं. मरीज के टोकने पर वह कहता है कि बाहर की दवा से जल्दी ठीक होंगे इसलिए लिखा है. जबकि मरीज सरकारी अस्पताल में काफी दूरदराज से और कम आय वाले पहुंचते हैं, लेकिन वह खुद को स्वस्थ रखने के लिए बाहर की दवा खरीदने को मजबूर हैं.
बात करें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तो यहां पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. एडवोकेट मनीष कुमार अपनी पत्नी को स्त्री रोग विभाग में दिखाकर जब दवा खरीदने के लिए एम्स के अमृत फार्मेसी और जेनेरिक दवा काउंटर पर पहुंचे तो डॉक्टर की लिखी दवा नहीं मिली. उन्हें एम्स के बाहर के मेडिकल स्टोर से करीब ढाई हजार रुपये की दवा खरीदनी पड़ी. ऐसा ही अवनीश मिश्रा के साथ हुआ. वे अपने बेटे को गैस्ट्रो में दिखाने के बाद बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हुए. क्योंकि डॉक्टर की लिखी हुई दवा एम्स के काउंटर से मिल ही नहीं रही थी.
जिला अस्पताल की महिमा तो एकदम निराली है. यहां शहर से लेकर जिले के आखिरी छोर से मरीज दिखाने के लिए पहुंचते हैं. सिकरीगंज से आई एक महिला ने बताया कि डॉक्टर ने एक दो दवाएं अस्पताल के अंदर की लिखीं तो मंहगी दवा की पर्ची अलग से लिखकर थमा दी. जिसे वह बाहर के ही मेडिकल स्टोर से खरीदने को मजबूर हैं. इसी प्रकार से चौरी चौरा से जिला अस्पताल खुद को दिखाने आए मरीज अभिमन्यु ने बताया कि, उन्हें भी पेट में दर्द और गैस की शिकायत थी. डॉक्टर को दिखाया, लेकिन एक-दो दवा को छोड़कर महंगी दवाएं उन्हें बाहर से लिख दी गई हैं. अभिमन्यु ने डॉक्टर द्वारा लिखी हुई पर्ची को भी बकायदा दिखाया और कहा कि वह मुफ्त और सस्ते इलाज के लिए जिला अस्पताल आए थे. हालांकि उन्हें बाहर की दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसी प्रकार एक अन्य महिला जो सहजनवा कस्बे से आई थीं, बताया कि, डॉक्टर को दिखाने के बाद कुछ दवाएं तो अस्पताल के काउंटर से मिली हैं लेकिन, दो-तीन दवा ऐसी हैं जो महंगी हैं और बाहर से ही खरीदना पड़ेगा.