दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एम्स हॉस्टल में छात्रा के सुसाइड के बाद प्रदर्शन, 'जस्टिस फॉर लक्ष्मी' के लगे नारे - AIIMS Student Suicide Case - AIIMS STUDENT SUICIDE CASE

AIIMS Student Suicide Case: एम्स में B.SC. नर्सिंग की सेंकड ईयर की छात्रा ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया, जिसके बाद छात्राएं काफी भड़की हुईं नजर आ रही है. छात्राओं ने एम्स डायरेक्टर ऑफिस के बाहर आज प्रोटेस्ट किया और मृतक छात्रा के लिए इंसाफ की मांग की.

'जस्टिस फॉर लक्ष्मी'
'जस्टिस फॉर लक्ष्मी'

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 1:05 PM IST

Updated : May 1, 2024, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: एम्स के हॉस्टल में नर्सिंग की छात्रा के सुसाइड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, आज इस मामले को लेकर एम्स डायरेक्टर ऑफिस के बाहर नर्सिंग की छात्राओं ने प्रोटेस्ट किया और ''जस्टिस फॉर लक्ष्मी" के नारे लगाए. पोस्टर लेकर काफी संख्या में गर्ल्स स्टूडेंट धरने पर बैठी रहीं. इनके सपोर्ट में और भी स्टूडेंट साथ आ गए हैं. ये लोग मामले की जांच करने और मृतक लक्ष्मी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

'जस्टिस फॉर लक्ष्मी' के लगे नारे

गौरतलब है कि लक्ष्मी की बॉडी हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने देखा कि दुपट्टा से लक्ष्मी फंदे से लटकी हुई थी. लक्ष्मी की खुदकुशी की पुष्टि डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने की थी. लक्ष्मी बिहार की रहने वाली थी और एम्स में नर्सिंग की सेकंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने मृतक छात्रा की परिवार वालों को सूचना दी है. उनके आने के बाद बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें वो टॉर्चर और पढ़ाई के प्रेशर का जिक्र किया गया है. इसी को लेकर 200 से ज्यादा गर्ल्स स्टूडेंट प्रोटेस्ट कर रहीं हैं. आरोप है, कि इन्हें काफी देर तक हॉस्टल से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. बाद में जब दूसरी छात्राएं भी सपोर्ट में आई तो डायरेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

Last Updated : May 1, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details